ईमानदारी से कामयाब होने के लिए आपको कड़ी मेहनत (Hard Work) लगन, जुनून और सब्र करना होगा।
क़िस्मत भी उन्हीं का साथ देती है। जो कड़ी मेहनत करते हैं।
कड़ी मेहनत जितनी होगी क़िस्मत भी आप पर उतना मेहरबान होगी।
कामयाब होने के लिए लगे रहना होगा। कड़ी मेहनत (Hard Work) के बगैर कामयाबी मुमकिन नहीं।
ए पी जे अब्दुल कलाम
ए पी जे अब्दुल कलाम ने सही कहा था। (आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत (Hard Work) असफलता नामक बीमारीको मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। यह आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है। और एक बात ध्यान रखें इंतज़ार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है। जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।